लोहरदगा, जुलाई 13 -- लोहरदगा, संवाददाता। झांकी के साथ शिवभक्तों की टोली कांवर यात्रा पर रविवार को लोहरदगा से पहाड़ी बाबा मंदिर रांची के लिए रवाना होगी। इस आयोजन को भव्यता देने के लिए शिवभक्तों ने महाकाल क्लब के तत्वावधान में शनिवार को शहर में बाइक रैली निकाली। चंद्रशेखर आजाद चौक तेतरतर से रविवार को सावन की पहली सोमवारी पर रांची स्थित पहाड़ी बाबा पर जलार्पण को लेकर विशाल कांवर यात्रा निकाली जाएगी। रैली की अगुवाई क्लब के आजीवन संरक्षक सह पूर्व नप उपाध्यक्ष बलराम कुमार ने की। उनके अलावा अध्यक्ष रितेश वर्मा, महामंत्री निश्चय वर्मा, अमित वर्मा, विक्रम चौहान, सचिन सिंघानिया, प्रवीण ठाकुर, सुमित घोष, रोहित ओझा, हिमांशु केशरी, आयुष गोयल, जयप्रकाश शर्मा सहित अन्य सनातन धर्म के अगुआकर्ता शामिल रहे। बाइक रैली चंद्रशेखर आजाद चौक से शुरू होकर गुदरी बा...