रामगढ़, अप्रैल 18 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधिरामनवमी के पावन अवसर पर भुरकुंडा कोयलांचल के ऐतिहासिक अखाड़े में बेहतर प्रदर्शन के लिए विभिन्न गांव व कस्बे की समितियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इसमें विभिन्न तीन श्रेणियों के लिए रामनवमी पूजा समितियों को मंच पर सम्मानित किया गया। अखाड़े में सर्वश्रेष्ठ झांकी प्रदर्शन के लिए प्रथम पुरस्कार भदानीनगर स्थित लादी गांव के महावीर मंडल को मिला। रामायण से ओत-प्रोत इनकी झांकी में वनवास के दौरान भगवान श्रीराम के द्वारा विराध असुर के वध का प्रसंग दिखाया गया था। वहीं द्वितीय पुरस्कार भदानीनगर स्थित चिकोर गांव के शिवनगर की झांकी को मिला। इसमें तड़कासुर के वध का प्रसंग दिखाया गया था। वहीं तृतीय पुरस्कार भदानीनगर लादी गांव के अंबेदकर क्लब को मिला। इनकी झांकी का आकर्षण भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा थी। वह...