मुरादाबाद, अगस्त 17 -- मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार में किराये पर रहने वाले झांकी कलाकार शिवम की मई में हुई फांसी से मौत के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। युवक की मां ने इस मामले में आरोपी महिला, उसक माता-पिता और बहन पर केस दर्ज कराया था। थाना मझोला के लाइनपार प्रकाशनगर गली नंबर-2 में किराये पर रहने वाला शिवम सागर (22 वर्ष) रामलीला और जागरण पार्टी का झांकी कलाकार था। अक्तूबर 2024 में उसने प्रकाशनगर में ही रहने वाली खुशबू से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से उसका पत्नी से विवाद चल रहा था। बीते 9 मई को दोपहर करीब 12 बजे शिवम ने मकान के ऊपरी मंजिल पर स्थित अपने किराये के कमरे में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी। मरने से पहले एक वीडियो भी बनाया था, जिसमें अपनी मौत के लिए पत्नी को जिम्मेदार बताया था। इस मामल...