मुरादाबाद, अक्टूबर 7 -- भगवान वाल्मीकि की जयंती पर कमलेश्वर भगवान वाल्मीकि प्रकट उत्सव कमेटी ने जीआईसी से शोभायात्रा निकाली। इसमें झाकियों के माध्यम से भगवान वाल्मकि का संदेश प्रसारित किया गया। इसमें धार्मिक एवं मनोहारी झांकियों का अद्भुत संगम देखने को मिला। शोभायात्रा का आरंभ कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र पांडवा ने फीता काटकर किया। इससे पहले दौलत बाग, लाइनपार, गलशहीद, कटघर, गुलाबबाड़ी,लाकड़ीवालान, इंद्रा कालोनी आदि बस्तियों की झांकियां जीआईसी पहुंचकर शोभायात्रा में शामिल हो गईं। यहां शोभायात्रा कमेटी के बैनर एवं कमेटी के पदाधिकारियों के साथ और फूलों से सजे रथ पर भगवान वाल्मीकि के ग्रंथ के साथ आगे बड़ी तो भगवान वाल्मीकि का जयघोष होने लगा। इनके पीछे भगवान वाल्मीकि, काली का अखाड़ा, हनुमान जी, राम दरबार, भगवान वाल्मीकि के जीवन पर आधारित झांकियां...