मुरादाबाद, मई 14 -- श्री देवगुरु बृहस्पति महाराज की भव्य शोभायात्रा रेलवे कॉलोनी स्थित मनोकामना श्री हनुमान मंदिर से निकाली गई। इसका शुभारंभ समाजसेवी राजेश रस्तोगी ने नारियल फोड़ कर किया। इसमें शामिल झांकियों से गुरु बृहस्पति देव की महिमा वर्णित की गई। इस मौके पर प्रिया अग्रवाल भी मौजूद रहीं। फूलों की बरसात के साथ शोभायात्रा के आगे बढ़ते ही बृहस्पति देव के जयकारे गूंजने लगे। इसमें शामिल बृहस्पतिदेव की झांकी सहित अन्य झांकियां बृहस्पति देव की महिमा का सजीव चित्रण करती रहीं। महिलाएं पील वस्त्र के साथ सिर पर कलश और हाथ में जलते दिये लिए रहीं। शोभायात्रा कोर्ट रोड गुरहट्टी चौराहा, बाजार गंज, कोतवाली, चौमुखा पुल होते हुए रेती मोहल्ले स्थित बृहस्पति देव के मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। जहां गुरु माता मिथिलेश शर्मा ने आरती कर शोभायात्रा को विश्राम द...