मुरादाबाद, अप्रैल 21 -- सिटी कलर्जी फैलोशिप के नेतृत्व में शहर के सभी चर्चों ने यीशु मसीह पुनरुत्थान यात्रा निकाली गई, इसमें शामिल झांकियों से प्रभु यीशु मसीह के जीवन और मानव जाति के कल्याण तथा उसे पापों से बचाने के लिए किये गए बलिदान और पुन: जी उठने का मनोहारी प्रदर्शन किया गया। बड़ी संख्या में मौजूद महिलाएं और अन्य अनुयायी गीत गाकर प्रभु यीशु के जी उठने के जश्न से सराबोर रहे। पारकर इंटर कालेज से फैलोशिप के बैनर और घोड़ों पर सवार सभी धर्मों के अनुयायियों के रूप में बैठे बच्चों की अनुगाई में यात्रा आगे बढ़ी तो लोग प्रभु यीशु के जी उठने के जश्न से सराबोर रहे। झांकियों से प्रभु यीशु मसीह के जीवन के संघर्ष, अवाम के लिए उत्थान के लिए सही यातनाएं एवं स्वयं के बलिदान को मार्मिक रूप से प्रदर्शित किया गया। सेंट एंथोनी चर्च ने आदम व हब्बा, ओल्ड मै...