मुरादाबाद, अप्रैल 10 -- श्री बालाजी सेवा समिति कटघर का चार दिवसीय बालाजी महोत्सव कलशयात्रा के साथ आरंभ हुआ, इसमें 251 कलश के साथ 300 महिलाएं, अनेक झांकियां और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। रास्तेभर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। गांधी नगर स्थित राजाराम धर्मशाला से कलश यात्रा का आरंभ समिति की संस्थापिका एवं महंत जगतगुरु जगदाचार्य साध्वी श्री राघवेंद्री महाराज के साथ मुख्य यजमान राजीव कुमार अग्रवाल एवं शिखा अग्रवाल ने बालाजी के पूजन से किया। पूजन प्रदीप कुमार ओझा ने कराया। इसके साथ ही बालाजी के जयघोष गूंजने लगे। मोदी-योगी की छवि प्रिंट वाली भगवा साड़ी धारी महिलाएं सिर पर कलश लिए भक्ति गीत गाने लगीं। इसमें शामिल भगवान गणेश, काली माता, मां जगदंबे और बालाजी महाराज आदि की झांकियों ने सभी को आकर्षित किया। ढोल, नगाड़े और बैंड स...