वाराणसी, जनवरी 23 -- वाराणसी। बीएचयू के 111 वर्षों का इतिहास शुक्रवार को 31 झांकियों में नजर आया। स्थापना दिवस पर परिसर में परंपरागत शोभायात्रा का आयोजन तैयारियों के साथ किया गया। इस साल बिना डीजे ढोल-नगाड़ों पर निकाली गई झांकियों ने आयोजन को और खास बना दिया। कुलपति प्रो अजित कुमार चतुर्वेदी ने शुक्रवार की सुबह बीएचयू के स्थापना स्थल पर पूजन कर समारोह की शुरुआत की। सुबह 10 बजे एलडी गेस्ट हाउस के बाहर लगे मंच से उन्होंने झांकियों को हरी झंडी दिखाई। कुलपति के साथ आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो अमित पात्रा, काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो एके त्यागी, कला संकाय प्रमुख प्रो सुषमा घिल्डियाल आदि विशिष्टजन रहे। झांकी की शुरुआत सेंट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने की। इसके बाद रणवीर संस्कृत विद्यालय, सेंट्रल हिन्दू ब्वॉयज स्कूल, महिला महाविद्याल...