अलीगढ़, सितम्बर 25 -- खैर, संवाददाता। कस्बा में अग्रवाल समाज परिषद की ओर से बुधवार को अग्रवाल सेवा सदन से देर शाम अग्रसेन शोभायात्रा निकाली गई। राजा अग्रसेन के जयकारों से पूरा कस्बा गुंजायमान हो गया। यात्रा का नगर में जगह जगह स्वागत किया गया। मेला कमेटी के अध्यक्ष विवेक गोयल विक्की के नेतृत्व में शोभायात्रा का आयोजन किया गया। बुधवार शाम अग्रवाल सेवा सदन से शोभायात्रा का शुभारंभ देव मोटर्स के स्वामी डिंकल अग्रवाल व नगरपालिका चेयरमैन संजय शर्मा संयुक्त रूप से शोभायात्रा का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद सतीश गौतम व एमएलसी चौ. ऋषिपाल सिंह रहे । व्यवस्थापक मंयक गंगल व नीरज अग्रवाल के नेतृत्व में बैंड बाजों के साथ 20 से अधिक झांकियां निकाली गईं। इसमें महाराज अग्रसेन के साथ ही नाग कन्या व राजकुमारों की झांकी, भगवान गणेश, खाटू श्य...