आगरा, मई 2 -- तीर्थ नगरी सोरों में भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा हर्षोउल्लास के साथ निकाली गई। हरिपदी गंगा के किनारे स्थित परशुराम मंदिर पर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य व श्रीगंगा वराह महासभा के अध्यक्ष सुनील तिवारी ने फीताकाटकर किया। गुरूवार को निकाली गई शोभायात्रा में दो दर्जन से अधिक झांकियां शामिल रही। नगर के लोगों ने शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर व भगवान परशुराम की झांकी की आरती उतारकर किया। गुरूवार को भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा ने नगर के तुलसी नगर बदरिया, मोहल्ला चंदन चौक, अनाज मंडी चौराहा, कटरा बाजार चौराहा, रामसिंहपुरा समेत नगर के प्रमुख बाजारों व मोहल्लों में भ्रमण किया। परशुराम जी झांकी के पीछे काली के अखाड़े, राधा-कृष्ण के स्वरूपों में कलाकारों का नृत्य, नंदी बाबा की झांकी सहित अन्य आकर्षण का केंद्र रहे। इस दौरान शर...