फतेहपुर, नवम्बर 29 -- बकेवर। कस्बे के मेले का शुभारंभ शनिवार को थानाध्यक्ष सुमित देव पांडेय ने फीता काटकर किया। पांच दिवसीय मेंले में राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान, अंगद सहित वानर सेना की कस्बे में प्रमुख गलियों से होते हुए झांकी निकाली गई। श्री तालेश्वर शिव मन्दिर में विधिवत पूजा अर्चना कर प्रभु श्रीराम की सेना मेला प्रांगण पहुंची। जहां राम एवं रावण की सेना के बीच शौर्य एवं पराक्रम का प्रदर्शन हुआ। मेला अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने बताया कि रविवार को राम रावण युद्ध होगा। मेले में आकाश, शिवम, रवी, धर्मेंद्र, प्रिंस सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...