आगरा, अगस्त 26 -- कस्बा में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी लोक कल्याण समिति के तत्वावधान में सोमवार की शाम वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की जयंती के उपलक्ष में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में दर्जनों देशभक्ति, दैवीय झांकियां शामिल रहीं। शोभायात्रा का शुभारंभ पूर्व सांसद राजवीर सिंह, सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, क्षेत्रीय विधायक हरिओम वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर किया। शोभायात्रा नगर के श्री वेदराम सिंह इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर एटा रोड, सहावर रोड, ददवारा, घंटाघर, सराफा बाजार, सहित विभिन्न मार्गों से होती हुई कासगंज तिराहे पर पर पहुंचकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में भगवान गणेश, वीरांगना अवंतीबाई लोधी, खाटू श्याम, नाग नागिन, मां दुर्गा, राधा-कृष्ण समेत अन्य की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। शोभायात्रा से पू...