बिजनौर, अप्रैल 15 -- डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वी जयंती के अवसर पर मंडावली क्षेत्र के 12 गांव में जुलूस निकाला गया और चार गांव में माल्यार्पण कर श्रद्धांजली दी। ग्राम सिकरौदा, शेखूपुरा आलम, लाहक खुर्द जटपुरा बोंडा, मोहनपुर, सीतावली, सबलगढ़, राजपुर नवादा, राहतपुर आदि गांव में जुलूस निकाला गया, झाकियां भी निकाली गयी। ग्राम तातारपुर लालू में भी बाबा साहेब आम्बेडकर की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। ग्राम खालापार, नजीबाबाद में आयोजित कार्यक्रम का फीता काटकर भूपेन्द्र रंजन ने शुभारंभ किया। राजा भारतेन्द्र पूर्व राज्यमंत्री, इंजि मोज़्ज़म खां चेयरमैन, नजीबाबाद नपा, भीमलता, माहिला शक्ति संगठन अध्यक्ष, सरफ़राज अंसारी, शमीम अहमद, अकील अहमद, रोशन लाल, विषेश कुमार, रिन्कू कुमार,चरन सिंह,जसराम सिंह, शैलेन्द्र रंजन, अशोक कुमार.दी...