बदायूं, जनवरी 16 -- बिल्सी। गांव दबिहारी के आंबेडकर सामुदायिक भवन में आयोजित बुद्ध कथा का समापन श्रद्धा और उत्साह के साथ हुआ। अंतिम दिन कथावाचिका रूबी बौद्ध एवं कथावाचक शीशपाल बौद्ध ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन संघर्षों को सुंदर झांकियों के माध्यम से प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। कथावाचकों ने बाबा साहब के बचपन से लेकर उनके सामाजिक, शैक्षिक और राजनीतिक संघर्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष राजाराम सिंह, सरबन गौतम, गजेंद्र सिंह, शीशपाल गौतम, शैलेश गौतम, सुरेश पाल, विनोद कुमार, गोपीचंद समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...