बागेश्वर, जून 14 -- बागेश्वर। कांडा तहसील क्षेत्र के झाकरा निवासी हंसादत्त जोशी और ठाकुरद्वारा के मनीष जोशी सेना में अधिकारी बने हैं। आईएमए देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड में परिजनों की मौजूदगी में दोनों युवक सेना का हिस्सा बने। दो युवकों के सेना में अधिकारी बनने पर जिले में खुशी की लहर है। जिले के ठाकुरद्वारा निवासी मनीष जोशी के पिता आनंद मोहन जोशी शिक्षक और माता चंपा देवी गृहिणी हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा कंट्रीवाइट पब्लिक स्कूल से हुई। आगे की पढ़ाई दिल्ली से करने के बाद उन्होंने सेना में अधिकारी बनने की तैयारी की। झाकरा निवासी हंसादत्त जोशी के पिता देवकी नंदन जोशी निजी व्यवसाय और माता कमला जोशी गृहिणी हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा राप्रावि झाकरा से हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...