प्रयागराज, दिसम्बर 17 -- प्रयागराज। अगर आप झलवा या फाफामऊ में जमीन-मकान खरीदना चाहते हैं तो झलवा सस्ता पड़ेगा। झलवा में जमीन का नया सर्किल रेट 29 हजार रुपये वर्ग मीटर रखा गया है, जबकि फाफामऊ में 35 हजार रुपये तक रखा गया है। पिछले दिनों स्टांप एवं निबंधन कार्यालय ने नए सर्किल रेट को लेकर सूची जारी की है। जिसके तहत कुछ जगह बदलाव किया गया है, जबकि कुछेक जगह कोई बदलाव नहीं है। शहर में लोकनाथ के सर्किल रेट में कोई बदलाव नहीं है। यहां पर पहले भी 77 हजार रुपये वर्ग मीटर रेट था और वर्तमान में ही यही सर्किल रेट रखा गया है। विस्तारित क्षेत्रों में जमीन के नए सर्किल रेट में सर्वाधिक बढ़ोतरी की गई है। इसमें सबसे ज्यादा सोरांव तहसील में बढ़ोतरी हुई है। यहां पर कुल 110 सेग्मेंट में बढ़ोतरी की गई है। फाफामऊ पुल से लखनऊ मार्ग पर दूधाधारी आश्रम को जाने वा...