कोडरमा, जनवरी 27 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । तिलैया थाना क्षेत्र के झलपो विश्रामबाग रोड में रविवार की रात अपराधियों ने एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मामले को लेकर चंदन कुमार, पिता मनोज दास ने बताया कि उनकी मम्मी का शहर के एक निजी क्लिनिक में ऑपरेशन हुआ है। रात में परिवार के सदस्य हॉस्पिटल गए थे, जबकि घर में उनकी दादी अकेली थी। सोमवार की सुबह घर लौटने पर उन्होंने घर के भीतर दो कमरों में सामान बिखरा हुआ पाया। तब उन्हें चोरी की घटना की जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि चोरों के द्वारा दो कमरे से करीब 80 हजार रुपए नगद करीब ढाई लाख रुपए के जेवर की चोरी कर ली गई है। चंदन ने बताया कि चोर छत के रास्ते घर में घुसा था। उन्होंने बताया कि मामले की सूचना तिलैया पुलिस को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...