मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 21 -- वीरांगना झलकारी बाई कोरी एकता मंच द्वारा 1857 की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की महान क्रांतिकारी वीरांगना झलकारी बाई कोरी की 195वीं जयंती के संबंध में क्रांति की झलक झलकारी शीर्षक पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन रूडकी रोड स्थित एक पैलेस में किया गया, जिसमें कोरी, भुईयार समाज के लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप रहे तथा विशिष्ठ अतिथि भाजपा नेता अमरनाथ पाल एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप रहे। राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बताया कि झलकारी बाई का जीवन साहस,त्याग और राष्ट्र भक्ति का प्रतीक रहा है। उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई के साथ कन्धे से कन्धे मिलकर अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष किया और देश के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया। आज की पीढ़ी को उनके बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए। झलक...