गिरडीह, सितम्बर 22 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। झलकडीहा में इन दिनों बड़े पैमाने पर सफेद पत्थरों के अवैध खनन होने का मामला प्रकाश में आया है। अवैध खनन के सफेद पत्थर ( क्वार्टज) को ट्रैक्टर से परिवहन कर स्थानीय मिल में खपाने और मिल से तैयार माल को बाहर खपाए जाने की बात बताई गई है। गैर-मजरुआ जमीन पर सफेद पत्थरों के हो रहे अवैध खनन से माइंस विभाग राजस्व की भारी चपत लग रही है। खनन विभाग इस बात से अनभिज्ञ है। जबकि कुछ स्थानीय लोगों ने खनन विभाग को इसकी सूचना दी है लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्ध लोगों को उपायुक्त के नाम आवेदन देकर मामले की जांच करने की मांग की है। उपायुक्त को दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि झलकडीहा मौजा के गैर-मजरूआ जमीन से प्रतिदिन बेशकीमती सफेद पत्थर का अवैध खनन किया जा रहा है और ट्रैक्टर से इसका परिवहन ...