मोतिहारी, दिसम्बर 15 -- घोड़ासहन। झरोखर थाना क्षेत्र के जमुनिया ग्राम स्थित पईन से रविवार को बरामद 30 वर्षीय युवक के शव की अब तक पहचान नहीं हो पायी है। उक्त शव को पईन के पानी से बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि स्थानीय स्तर पर शव की पहचान नहीं हो पायी और उसे पोस्टमॉर्टम के बाद 72 घंटों के लिए मोतिहारी में सुरक्षित रखा गया है। युवक के नेपाली नागरिक होने का अनुमान लगाया जा रहा है। दूसरी ओर शव के शरीर पर कोई प्रत्यक्ष जख्म नहीं होने के कारण मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...