मोतिहारी, मई 31 -- अपने ननिहाल नेपाल के कचोरवा जा रहे ऋतुराज तिवारी नामक युवक से मोबाईल झपटने के आरोप में गिरफ्तार आरोपित विशाल कुमार पुलिस पकड़ से फरार हो गया। उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने बिशुनपुर डम्हार निवासी युवराज कुमार व अमवा ग्राम निवासी विशाल कुमार को गिरफ्तार कर गुरुवार को एक चौकीदार व दो होमगार्ड के जवानों के साथ टेम्पू से न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। मोतिहारी के बरियारपुर में पेट्रोल पम्प पर तेल लेने के क्रम में विशाल कुमार हथकड़ी सरका कर दीवार कूद कर भाग निकला। थानाध्यक्ष अभय कुमार के अनुसार भागते बंदी को पकड़ने के प्रयास में होमगार्ड के एक जवान का पैर भी टूट गया है। झरोखर पुलिस की हिरासत से बंदी के भागने की यह दूसरी घटना है। इसके पूर्व 14 फरवरी को थाना हाजत से शौच के लिए चौकीदार की देखरेख में...