हरदोई, जनवरी 1 -- बेनीगंज। बेनीगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत झरोइया में बन रहा आवासीय कस्तूरबा गांधी विद्यालय अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। यह विद्यालय क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा द्वारा उद्घाटन के समय फरवरी 2025 तक बन जाने वाला बताया गया था, लेकिन अब तक निर्माण कार्य अधूरा है। विद्यालय की आधारशिला रखी गई थी, तो पूरे क्षेत्र में खुशी और उम्मीद की लहर थी। लोग सोच रहे थे कि इस स्कूल के बन जाने से क्षेत्र की लड़कियों को बेहतर शिक्षा और आवासीय सुविधा मिलेगी। लेकिन निर्माण कार्य की धीमी प्रगति के कारण धीरे-धीरे लोगों में निराशा और मायूसी बढ़ गई है। स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही निर्माण कार्य पूरी गति से पूरा हो और यह आवासीय कस्तूरबा गांधी विद्यालय क्षेत्र की लड़कियों के लिए शिक्षा और सुविधा का महत्वपूर्ण केंद्र बने। संस्था के जे. वि...