धनबाद, अगस्त 20 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया के हेटलीबांध स्थित पुराना बालिका विद्या मंदिर के समीप मंगलवार की दोपहर करीब 1.30 बजे अचानक हाई टेंशन तार टूट कर गिर पड़ा। हाई टेंशन तार के चपेट में एक कुत्ता और एक खड़ी कार आ गई। स्थानीय लोग जुट गए। किसी तरह से डंडे से तार हटाया गया। तब जाकर कुत्ते की जान बची। बिजली विभाग को फोन कर लाईन कटवाया गया। संयोग अच्छा था कि घटना के वक्त स्कूल के बच्चों की छुट्टी नहीं हुई थी। नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी। थोड़ी देर बाद तार मरम्मती के लिए विभाग के कर्मी पहुंचे। जिससे आक्रोशित लोगों ने रोक दिया। लोगों का कहना था कि हेटलीबांध में तीन स्कूल और कई कोचिंग सेंटर है जहां बच्चों का आना जाना लगा रहता है। हाई टेंशन तार काफी पुराना होने के कारण जर्जर हो गया है। ऊपर से उक्त तार से ही मॉल को विभाग ने लाइन दे दिया है। ज...