धनबाद, जनवरी 16 -- झरिया, प्रतिनिधि झरिया श्री श्याम मंदिर से गुरुवार की सुबह हाथों में मोर पंख लगे निसान और जय श्री श्याम, हारे का सहारा श्याम बाबा हमारा का उदघोष लगाते हुए पैदल राजस्थान खाटू धाम के लिए निकले धनबाद कबाड़ी पट्टी निवासी भावेश परमार को लोगों ने विदा किया। सर्व प्रथम मंदिर परिसर में पंडित मुन्ना पांडेय ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ निसान पूजन कराया। इसके बाद भावेश परमार को संकल्प कराया। इसके बाद मंदिर के अध्यक्ष रघुवीर अग्रवाल, शिव कुमार अग्रवाल, दिलीप खरकिया आदि ने माला पहनाकर खाटू धाम के लिए रवाना किया। भावेश परमार श्याम प्रभु के गुणगान करते हुए पैदल निकल पड़े। उनके पीछे मित्रगण वाहन से जा रहे हैं, ताकि उनका ख्याल रखा जा सके। आज रात को राजगंज में वह विश्राम करेंगे। जहां से सुबह से आगे के लिए निकलेंगे। बताया कि 25 फरवरी को ...