धनबाद, नवम्बर 8 -- धनबाद, कार्यालय संवाददाता झरिया, बस्ताकोला, बनियाहीर, कुस्तौर, जामाडोबा सहित आसपास क्षेत्रों में अगामी 10 से 12 नंवबर तक आपूर्ति पूरी तरह ठप रहेगी। इससे सात लाख से अधिक की आबादी प्रभावित होगी। वहीं पुटकी क्षेत्र में आपूर्ति पूर्व की भांति सुचारू रूप से जारी रहेगी। झरिया सहित आसपास के कोयला क्षेत्रों में झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (झमाडा) पानी सप्लाई करता है। विभाग के टीएम मयंक भगत का कहना है कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व आसपास के क्षेत्रों में कई जगहों पर लीकेज है। इस कारण आपूर्ति ठप कर मरम्मत की जाएगी। वहीं पुटकी क्षेत्र की जलापूर्ति सुचारू से जारी रहेगी। लीकेज से लाखों लीटर पानी हो रहा बर्बाद विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के इंट्री प्वाइंट में बहुत बड़ा एवं आसपास कई जगहों लीकेज है। इससे...