धनबाद, मार्च 2 -- जोड़ापोखर। शुक्रवार की रात चोरों ने झरिया थाना क्षेत्र के लोदना मोड़ साफी मार्केट स्थित दुल्हन ज्वेलर्स और जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित बर्मा ज्वैलर्स में चोरी की घटना को अंजाम दिए हैं। करीब 10 लाख के आभूषणों की चोरी हुई है। दोनों पीड़ित दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। जोड़ापोखर और झरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं। दुकानों के आसपास के सीसीटीवी कैमरे को पुलिस खांगाल रही है। दुकानदारों के अनुसार रोल गोल्ड के गहनों को अपराधियों ने हाथ नहीं लगाया है। सोना और चांदी के आभूषणों की ही चोरी की है। पुलिस को दुकान में आने जाने वाले लोगों पर ही संदेह है। बताते है कि झरिया थाना क्षेत्र के लोदना मोड़ स्थित साफी मार्केट स्थित दुल्हन ज्वेलर्स में चोर पीछे के रास्ते से फांद कर मार्केट में प्रवेश किए। दुक...