धनबाद, सितम्बर 19 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया व आस पास के क्षेंत्रों में बुधवार को धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा मनाई गई। कतरास मोड़, टैक्सी स्टैण्ड के अलावे कल कारखानों एवं कोलियरी, कांटा घर, वर्क शॉप, विद्युत सब स्टेशनों में देव शिल्पी भगववान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना के बाद कर्मियों, श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस स्थानों पर भजन कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कर्मियों व उनके परिजन के साथ साथ स्थानीय लोगों ने भाग लिया। गुरुवार की शाम को हवन पूजन के बाद भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति विसर्जन किया गया। चासनाला प्रतिनिधि सेल के डीप माइंस, अपर सिम, वाशरी, स्टोर आदि स्थानों पर भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित किया गया। लाईट, पंडाल आदि साज सज्जा से सजाया गया। वही संध्...