धनबाद, नवम्बर 26 -- झरिया, प्रतिनिधि झरिया विधान सभा क्षेत्र के तहत आने वाले निगम के वार्ड संख्या 43, 36, 44, 45, 47, 48, 49 और 50 के आमजनों के लिए बुधवार को सात अलग अगल स्थानों पर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया जाएगा। उक्त जानकारी झरिया अंचल निरीक्षक अभय कुमार सिन्हा ने दी। कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत वार्ड 43 के लिए मिल्लत एकेडमी स्कूल ऊपर कुल्ही झरिया, वार्ड संख्या 36 व 44 के लिए बीआरसी भवन झरिया, वार्ड 45 के लिए झरिया एकेडेमी स्कूल, वार्ड 47 के लिए लोदना उच्च विद्यालय, वार्ड 48 के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरारी, वार्ड 49 के लिए विवाह भवन नूनूडीह और वार्ड 50 के लिए प्राथमिक विद्यालय गौरखुट्टी में सुबह 10 बजे से तीन बजे तक शिविर लगेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...