धनबाद, नवम्बर 5 -- झरिया, प्रतिनिधि। समावेशी शिक्षा के झरिया रिसोर्स सेंटर में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से नेत्र जांच शिविर लगाया गया। इसमें विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की नेत्र जांच की गई। जांच रिपोर्ट के आधार इन बच्चों के लिए चश्मा की व्यवस्था सरकार करेगी। झरिया प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रीना कुमारी ने कहा कि झरिया प्रखंड के 164 बच्चों को चश्मा दिया जा रहा है। बच्चों की नेत्र जांच चासनाला स्वास्थ केंद्र के नेत्र सहायक संजय कुमार उरांव ने किया । मौके पर बीपीओ सुनील सिंह, श्यामा कांत झा, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ मनोज सिंह, स्पेशल एजुकेटर अखलाक अहमद आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...