धनबाद, नवम्बर 12 -- झरिया, प्रतिनिधि झरिया, लक्ष्मीनिया मोड़ स्थित श्री राणी सती मंदिर में मंगलवार को दादी जी का मेहंदी उत्सव के साथ तीन दिवसीय मंगसीर नवमी महोत्सव शुरू हुआ। सर्वप्रथम, पंडिता मुन्ना शास्त्री ने मंत्रोच्चारण के साथ दादी जी का विधिवत पूजा-अर्चना कराई। इसके बाद विभिन्न प्रकार के फूल-मालाओं से दादी जी का शृंगार किया गया। तत्पश्चात, महिलाओं ने दादी जी को मेहंदी लगाई। श्री राणी सती महिला समिति की सरिता जालूका एवं सरोज शर्मा ने अपने मधुर स्वर में दादी जी की महिमा का गुणगान किया। 'हाथों में दादी के आज मेहंदी रची...', 'मां राणी सती, सुहागन मिल मंदिर में आई, दादी जी के हाथ रचाई जी या मेहंदी', 'धोए धोए आज अंगना में आओ म्हारा दादी जी...', 'किसने रचाई मेहंदी हाथों में तेरा, किसने किया शृंगार, दरबार प्यारा प्यारा लागे...' जैसे राजस्थान...