धनबाद, जनवरी 3 -- झरिया, वरीय संवाददाता। जिले का सबसे पुराना राज प्लस टू हाई स्कूल झरिया को नए साल 2026 में भवन बनाने के लिए जमीन उपलब्ध हो जाएगी। झरिया अंचल कार्यालय की ओर से बंद भागा माइनिंग स्कूल परिसर को झरिया राज प्लस टू हाई स्कूल का भवन बनाने के लिए जमीन देने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा गया है। झरिया विधायक रागिनी सिंह ने राज प्लस टू हाई स्कूल के मामले को लेकर राज्य सरकार से लेकर जिला प्रशासन से मांग की थी। इसके बाद राज्य सरकार और जिला प्रशासन के आदेश पर अभियंताओं की टीम ने पिछले दिनों जांच की थी। तीन जगह पर जांच की गई थी। इधर, झरिया अंचल कार्यालय ने भागा माइनिंग स्कूल परिसर का प्रस्ताव भेजा है। अगर अमल हुआ तो यहां झरिया-सिन्दरी मुख्य मार्ग पर ही झरिया राज प्लस टू हाई स्कूल का भवन बनाने का काम शुरू होगा। बताते चले की जून 2017 म...