धनबाद, अक्टूबर 7 -- झरिया, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ झरिया नगर की ओर से श्री श्याम मंदिर परिसर में सोमवार को शरद पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम ध्वज लगाया। उसके बाद स्वयंसेवकों ने विभिन्न व्यायाम किया। अनेक खेलकूद आयोजित की गई । इसके बाद अनिल सिंह महानगर बौद्धिक प्रमुख का बौद्धिक हुआ । उन्होंने शरद पूर्णिमा पर प्रकाश डालते हुए इसके महत्व को समझाया आज के दिन चंद्रमा 16 कलाओं में खिलता है उनसे अमृत किरण निकलते है। चंद्रमा की शीतल किरणों में जब खीर बना कर रखी जाती है, और उनकी किरणों को ग्रहण की हुई खीर के सेवन से अनेक रोग समाप्त हो जाते है । अनिल जी ने संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर समस्त देश में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं पांच प्रण जो प्रत्येक स्वयंसेवक को लेने है। जिसमें कुटुंब प्रबोधन स्व का बोध पर...