धनबाद, नवम्बर 13 -- झरिया, प्रतिनिधि झरिया थाना क्षेत्र के गोलघर सोडा वाटर बर्फ फैक्ट्री की संपत्ति विवाद में बुधवार को ननद और भाभी में जमकर मारपीट हुई। इसमें भाभी वंदना राहुल प्रसाद जख्मी हो गईं। स्थानीय लोग उसे निजी अस्पताल ले गए। वहीं मारपीट कर रहे साहिल और शुभम को स्थानीय लोगों ने पकड़कर बांध दिया। पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस दोनों को खोलकर अपने साथ थाना ले गई। घायल वंदना ने झरिया थाना में घटना की लिखित शिकायत की है। कहा कि पति राहुल प्रसाद और ससुर नारायण प्रसाद की मौत हो चुकी है। वह अपने पुत्र रुद्र कुमार व बेटी आद्या कुमारी के साथ उक्त मकान में रहती है। बेटी की किडनी का इलाज कराने के लिए वह घर में ताला लगाकर इलाज के लिए कोलकाता गई थीं। डेढ़ माह पहले लौटी, तो देखा कि ननद और ननद के दो बेटे, शुभम तथा साहिल घर का ताला तोड़कर कब्जा ...