धनबाद, दिसम्बर 7 -- झरिया, प्रतिनिधि झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण के खिलाफ शनिवार को झरिया के लोगों की बैठक फुलारीबाग में हुई। इसमें लोगों ने कहा कि झरिया में पेड़ पौधों को काट दिया गया है। सड़कों पर कोयला की गाड़िया दौड़ रहीं हैं। इससे तेजी से प्रदूषण फैल रहा है। ओबी डंप के कारण धूल कण उड़ कर शहर को प्रदूषित कर रहा है। लोग गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं । बैठक में निर्णय लिया गया कि जन जागरूकता के तहत रन फॉर क्लीन एयर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । इसमें शहर के हजारों लोग प्रदूषण के विरोध में सड़क पर दौड़ लगाएंगे। लोगों ने कहा कि पिछले वर्ष प्रदूषण के विरुद्ध आंदोलन के बाद कोयला कंपनियों पर सरकार का दबाव बढ़ा था। प्रदूषण पर नियंत्रण भी पाया गया था, किंतु हाल के दिनों से पुनः झरिया की हवा जहरीली हो गई है। बैठक में डॉ मनोज सिंह, अ...