धनबाद, अगस्त 7 -- झरिया, प्रतिनिधि। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) झरिया लोकल कमेटी की बैठक बुधवार को जियलगोरा स्थित सामुदायिक भवन में हुई। जिसमें पार्टी के राज्य सचिव कॉ प्रकाश विप्लव मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि झरिया में विस्थापन के खिलाफ व बेहतर पुनर्वास के लिए संघर्ष जारी रहेगा। प्रभावित लोगों को बीच जाकर जरेडा को नया सर्वे करना चाहिए। उसी के तहत बेहतर रोजगार मुखी पुनर्वास किया जाए। बीसीसीएल रैयती जमीन पर आउट सोर्सिंग के साथ मिलकर अतिक्रमण करना चाहती है, जो ठीक नहीं है। कहा है कि देश का बड़ा दुश्मन जिसके सामने मोदी सरकार नतमस्तक है। एसआईआर के खिलाफ 8 अगस्त को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगा। बैठक में पार्टी झरिया लोकल कमेटी सचिव भगवान दास पासवान ने रिपोर्ट रखते हुए कहा कि घरों को उजड़ने के खिलाफ हम जनता के बीच है...