पाकुड़, अगस्त 3 -- पाकुड़िया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के झरिया गांव में शुक्रवार देर रात को वज्रपात से दाऊद सोरेन का घर जलकर राख हो गया साथ ही दो मवेशी बुरी तरह से झुलस गई। जानकारी के अनुसार झरिया गांव निवासी दाऊद सोरेन रात के समय सोए हुए थे। काफी मेघ गर्जन और बारिश में करीब रात्रि 2:00 बजे ठनका गिरने से अचानक पुआल के घर में आग लग गई। आनन फानन में मवेशी को निकाला गया लेकिन आग की चपेट मे दो मवेशी गंभीर रूप से झुलस गए और घर जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार ने सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई है। इधर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पाकुड़िया पंचायत के पत्थरडांगा गांव में शुक्रवार रात्रि को बारिश के साथ आई आंधी में एक मिट्टी का घर गिरने से चार बकरी की दबने से मौत हो गयी। जवाहरलाल बास्की ने बताया कि देर रात अचानक में बारिश के साथ आयी तेज आंधी में घर गिर जाने...