धनबाद, सितम्बर 17 -- झरिया, वरीय संवाददाता। पितृपक्ष के अवसर पर मंगलवार को झरिया 4 नंबर टैक्सी स्टैंड सड़क किनारे एवं मोहलबनी घाट में लोगों ने पूर्वजों की याद में स्मृति वृक्ष लगा कर अपने पितरों को तर्पण किया। मोहलबनी में पीपल के पौधे लगाए गए। वहीं झरिया में प्राइड ऑफ इंडिया नामक पौधे लगा कर लोगों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। ग्रीन लाइफ झरिया के संयोजक डॉ मनोज सिंह ने कहा कि पौधा रोपण को यदि हम भावना से जोड़ दें, तो वृक्षों की रक्षा सहज हो सकेगी। पुराणों में भी वर्णित है कि उनके नाम पर वृक्ष लगाने एवं तालाब बनवाने से पितर प्रसन्न होते हैं। इन वृक्षों के छांव में बैठने वाले भी लगाने वाले को आशीर्वाद देते हैं। डॉ मनोज ने कहा कि यह स्मृति वृक्ष बड़ा हो कर पूर्वजों का सजीव स्मारक के रूप में स्थापित होगा। यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अ...