धनबाद, मई 8 -- झरिया प्रतिनिधि मोहिनी एकादशी पर झरिया श्रीश्याम मंदिर से खाटू नरेश की जयकारा के साथ निसान शोभायात्रा निकाली गई। सर्व प्रथम पंडित कैलाश पांडेय ने मंत्रोच्चारण के साथ निसान पूजन कराया। निसान पूजन पर यजमान के रूप में विक्की शर्मा सपरिवार बैठे थे। निसान पूजन के फूल मालाओं सुशोभित बाबा के भव्य दरबार व गाजे बाजे के साथ निसान शोभा यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकली। जो लक्ष्मीनिया मोड़, सब्जी पट्टी, बाटा मोड़, चार नंबर मोड़,धर्मशाला होते हुए पुनः मंदिर पहुंचा। जहां पर बारी बारी भक्तों ने बाबा के चरणों में निसान अर्पित किया। भक्तों के प्रसाद वितरण किया गया। दोपहर में विभिन्न प्रकार के फूलों से बाबा का आलौकिक श्रृंगार किया गया। शाम को संध्या आरती के बाद बाबा अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित किया गया। भक्तों ने ज्योत दर्शन करेंगे। देर शाम स्थानीय ...