धनबाद, सितम्बर 11 -- झरिया, प्रतिनिधि। परम वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन की ओर से बुधवार को झरिया क्राउन हॉल में परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद अब्दुल हमीद की 65वां शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक राष्ट्र गान से की गई। इसके बाद पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में प्रकृति आपदा (बाढ़) में परिवार से बिछड़े लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखकर संवेदना व्यक्त की गई। शहीद अबदुल हमीद की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में गणतंत्र समूह के संयोजक प्रेम बच्चन दास ने अब्दुल हमीद की शहादत को याद करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने पाकिस्तान के साथ युद्ध में अदम्य साहस का प्रदर्शन किया। और सात टैंकों को नष्ट कर दिया। फाउंडेशन के प्रयास केंद्रीय अध्यक्ष शाने रहमत ने फाउंडेशन के प्रयासों को साझा किया। मौके पर सहाबुद्दी...