धनबाद, सितम्बर 21 -- धनबाद, विशेष संवाददाता झरिया विधायक रागिनी सिंह के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल झरिया में बिजली संकट को लेकर बिजली जीएम से मिला। मौके पर झरिया विधानसभा क्षेत्र में बिजली संकट को लेकर विस्तार से वार्ता हुई। जिन मुद्दों पर बात हुई, उनमें एबी स्विच लगाने, लंबे समय तक बिजली बाधित रहने से उत्पन्न समस्या, स्मार्ट मीटर की बिलिंग से जुड़ीं शिकायतें, ट्रांसफॉर्मरों पर अत्यधिक भार, बिजली कटौती की पूर्व सूचना नहीं मिलनी, विभाग के अधिकारी कॉल रिसीव नहीं करते, डीवीसी एवं जेबीवीएनएल द्वारा जिम्मेदारी टालना, जामाडोबा सब स्टेशन को पूटकी एवं पाथरडीह पावर स्टेशन से जोड़े जाने की स्थिति, मुख्यालय से ट्रॉली ट्रांसफार्मर की मांग, भाटडीह और बीच परस्पर फेंकाफेंकी, सिंह नगर गुलगुलिया बस्ती में बिजली आपूर्ति की समस्या आदि पर बात हुई।...