धनबाद, अप्रैल 30 -- झरिया, वरीय संवाददाता। झरिया कपड़ापट्टी में मंगलवार को सभी व्यवसायिक संगठन के सदस्यों की बैठक उपेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में झरिया विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था को लेकर पूर्व में किए गए आंदोलनों पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि अभी आंशिक सफलता ही मिल पाई है। प्रस्तावित 10 ट्रांसफॉर्मर की जगह पांच ट्रांसफॉर्मर ही मिलने की संभावनाए हैं। झरिया अवर प्रमंडल कार्यालय के अंदर एक स्विच रूम है। इसमें चार स्विच है। इन चारों स्विच पर लगभग 50 से 60 हजार रुपए खर्च करने पर झरिया दो नम्बर सेक्शन को कुछ राहत मिलेगी। जबकि आरएमयू स्विच खराब रहने से मामूली फॉल्ट होने पर पूरे सेक्शन की लाइन कट कर दी जाती है। इसमें 40 से 45 ट्रांसफॉर्मर की लाइन बाधित होती है। कई जगह एलटी तार जर्जर है। एलटी तार बदलना अति आवश्यक हैं। कई पोलो...