धनबाद, मई 12 -- झरिया। गर्मी बढ़ने के साथ ही फ्यूज व जंफर में खराबी आने का सिलसिला शुरू हो गया है। झरिया में रविवार को करीब आधा दर्जन से अधिक जगहों पर फ्यूज, जंफर में खराबी आने के कारण घंटों बिजली गुल रही। रविवार दोपहर 12:26 बजे इंदिरा चौक में फ्यूज व जंफर जोड़ने के लिए बिजली आपूर्ति एक नंबर फीडर से बंद की गई। फुलारी बाग में जंफर में खराबी आ जाने के कारण तीन नंबर फीडर को बंद करना पड़ा। इसके अलावा मेन रोड देशबंधु के समीप फेज और जंफर में खराबी आ गई थी। जिसके कारण तीन नंबर फीडर को बंद रखा गया। वहीं शिमला बहाल बस्ती में वोल्टेज की समस्या आ रही थी। जिसके कारण दो नंबर फीडर को बंद रखना पड़ा था। शाम 6:30 बजे उपर कुल्ही में जंफर में खराबी आने के कारण एक नंबर फीडर को बंद रखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...