धनबाद, जून 4 -- झरिया, वरीय संवाददाता। झरिया में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम की मांग को लेकर सामाजिक संस्था यूथ कांसेप्ट ने मंगलवार को बीआरसी परिसर झरिया में हस्ताक्षर अभियान चलाया। सैकड़ों व्यक्तियों ने हस्ताक्षर कर अपना विरोध दर्ज किया। इस दौरान बच्चों ने गुब्बारा में अपने-अपने विचार को लिखकर झरिया वासियों को प्रदूषण के विरुद्ध जागृत करने की कोशिश की। बैलून में लिखे संदेश मेरी सांसे मेरा हक, झरिया की हवाओं में जहर क्यों है, पर्यावरण संरक्षण हमारा कर्तव्य, एक आवाज पर्यावरण बचाओ, साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए हस्ताक्षर करने वालों को पौधा भी वितरण किया गया। संस्था के अखलाक अहमद ने कहा कि झरिया के हर व्यक्ति अपनी उम्र 7 साल प्रदूषण के कारण कम हो रहा हैं। झरिया देश का सबसे प्रदूषित शहरों में पहले पायदान पर पहुंच गया है, जो यह दुख का विषय है। कोय...