धनबाद, मई 23 -- झरिया। अपरा एकादशी पर शुक्रवार को झरिया श्री श्याम मंदिर से श्याम प्रभु के भव्य दरबार व गाजे बाजे के साथ निसान शोभा यात्रा निकल गई। इसके पूर्व मंदिर परिसर में पंडित कैलाश पांडेय ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ निसान पूजन कराया। निसान पूजन में यजमान के रूप में दिनेश अग्रवाल सपरिवार बैठे थे। इसके बाद खाटू नरेश की जय, हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा, सावरे सरकार के उदघोष के साथ निसान शोभा यात्रा निकली। जो लक्ष्मीनिया मोड सब्जी पट्टी बाटा मोड़ मेन रोड, चार नंबर मोड़, धर्मशाला रोड भ्रमण करते होते हुए पुनः मंदिर पहुंचा। जहां पर बारी बारी से 145 श्याम भक्तों ने बाबा के चरणों में निसान अर्पित किया। दोपहर विभिन्न प्रकार के फूल मालाओं से श्याम प्रभु का श्रृंगार किया जाएगा। शाम को संध्या आरती के साथ भजन कीर्तन शुरू होगा।मंदिर कमेटी अध्य...