धनबाद, अगस्त 18 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया व आस पास के क्षेत्रों में रविवार को धूमधाम से सर्पो की देवी मां मनसा देवी की पूजा अर्चना शुरू हुई। झरिया के विभिन्न स्थानों व मंदिरों में मां मनसा देवी की मूर्ति रखकर वैदिक मंत्रोतच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना को लेकर भक्तों की भीड़ उमडी रही। झरिया के पोद्दार पाड़ा, केवट पाड़ा, फुलारीबाग, साधन कुटीर, सिंह नगर, बकरीहाट, लोदना, घनुडीह, जयरामपुर, भौरा आदि क्षेत्रों में मनसा पूजा की धूम मची रही। भक्तों ने दिन भर का उपवास रखा। शाम को पारंपरिक ढोल नगाड़ा के साथ स्थानीय तलाव, नदी में स्नान कर कलश में जलभरनी कर पूजा स्थल लेकर आये। इसके बाद पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना शुरू हुई। महिलाएं दूध, लावा, फल, फूल, बत्तासा,पक्कवान आदि लेकर मंदिर पहुंची। जहां पर विधिवत पूजा अर्चना की। झरिया प...