धनबाद, अक्टूबर 7 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया सहित आसपास में सोमवार को कोजागोरी लक्खी (लक्ष्मी)पूजा धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान झरिया के आमलापाड़ा, पोद्दार पाड़ा हरि मंदिर, थाना मोड, झरिया रेलवे स्टेशन सहित कई जगहों पर प्रतिमा रखकर पूजा की गई। सुबह से ही महिला उपवास रखकर देवी की मंदिरों में जाकर आराधना की। घरों में कई तरह के पकवान बनाए। देवी लक्खी को नए धान का सिष अर्पण किया गया। मान्यता है कि खेत मे धान काटने से पहले मां लक्खी को ही चढ़ाया जाता है। उसके बाद ही धान कटनी आरंभ होती है। वही आमलापाड़ा दशेर मेला दुर्गा मंदिर में देर शाम भारी मात्रा में महिला श्रद्धालु पहुंचे। पंडित राजू बनर्जी और मनीष बनर्जी ने पूजा अर्चना की। पंडित राजू बनर्जी ने बताया की मां दुर्गा पूजा के बाद कोजागोरी लक्खी पूजा अश्विन माह की पूर्णिमा पर मनाया जाता है। इसे श...