धनबाद, मई 2 -- अलकडीहा। अंतरराष्ट्रीय मई दिवस के अवसर पर गुरुवार को लोदना एवं बस्ताकोला क्षेत्र के विभिन्न कोलियरियों में झंडोतोलन कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान दुनिया के मजदूरों एक हो का नारा लगाया गया। 8 घंटे की जगह 12 घंटे का काम लेने के लिए निजी कंपनियों पर आरोप लगाते हुए आन्दोलन करने का संकल्प लिया गया। बस्ताकोला क्षेत्र के जीओसीपी, दोबारी, बेड़ा, गोलकडीह लोडिंग प्वाइंट तथा लोदना क्षेत्र के लोदना कोलियरी, लोदना यमुना सहाय स्मृतिभवन, जयरामपुर, सहित कई जगहों पर शहीद वेदी पर फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई। गोलकडीह लोडिंग पॉइंट पर भाकपा माले के जिला सचिव बिंदा पासवान, तुलसी रवानी, राजेंद्र पासवान, शिव बालक पासवान, कामता पासवान, नरेश निषाद, हरेंद्र निषाद तथा जयरामपुर मोड़ स्थित बीसीकेयू कार्यालय में तुलसी रवानी, तेजेंद्र वर्म...