सिमडेगा, जनवरी 3 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के केरिया पाहन टोली में झरिया में डूबने से 13 वर्षीय छात्र राजीव नायक की मौत हो गई। बताया गया कि राजीव शनिवार को अपने दोस्तों के साथ झरिया में नहाने गया था। इसी क्रम में वह गहरे पानी मे डूबने लगा। बाद में उनके दोस्तों ने पानी से उसे बाहर निकाला और इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉ नीतीश ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिये सिमडेगा रेफर कर दिया। परिजनों ने युवक को 108 एंबुलेंस से सिमडेगा पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने राजीव को मृत घोषित कर दिया। राजीव मिडिल स्कूल पाहनटोली में कक्षा छठवीं का छात्र था। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...