धनबाद, अगस्त 7 -- झरिया, वरीय संवाददाता। झरिया में ऑनलाइन जुआ का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। झरिया शहर के कोइरीबांध सहित कई इलाकों में ऑनलाइन जुआ खेलने की शिकायत झरिया विधायक रागिनी सिंह को मिल रही थी। पुलिस की कार्रवाई नहीं होने पर रांची से लौटते ही बुधवार की रात 8:00 बजे स्वयं कोइरीबांध में ऑनलाइन जुआ अड्डा पर छापेमारी कर दी। छापेमारी होते ही भगदड़ मच गई थी। अवैध कारोबारी शटर गिरकर भाग खड़े हुए। यही नहीं झरिया शहर के अन्य जगहों पर भी धड़ाधड़ शटर गिराकर संचालक भाग खड़े हुए। विधायक ने कोइरीबांध में मकान मालिक से दुकान खुलवाया। इसके बाद झरिया पुलिस को बुलाकर ऑनलाइन गेमिंग के प्रयोग में आने वाले लैपटॉप व अन्य सामानों को जब्त करवाया। इस दौरान मकान मालिक को भी नसीहत दी कि इस तरह का धंधा अपने मकान में नहीं चलने दें। इससे स्कूली बच्चे और आम लोग...