धनबाद, जून 4 -- झरिया, वरीय संवाददाता। झरिया विधानसभा क्षेत्र के भालगढ़ा दो नंबर में खास झरिया से गोपालीचक के बीच 1100 फीट सड़क उखाड़े जाने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। सड़क क्षतिग्रस्त करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग तेज हो गई है। झरिया विधायक रागिनी सिंह ने मंगलवार को क्षतिग्रस्त सड़क का निरीक्षण किया। वहीं से भवन निर्माण विभाग धनबाद के अधिकारियों, पुलिस प्रशासन से दूरभाष पर बात की और जल्द दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए कहा। इस दौरान लोगों से भी मामले की जानकारी ली। कहा कि अपनी पॉकेट भरे जाने से मतलब है। ठेकेदार द्वारा रंगदारी नहीं दिए जाने पर इस तरह की निंदनीय हरकत की गई है। इस घटना से यहां पर रहने वाले और इस रास्ता से गुजरने वाले लोगों को परेशानी में डालने का काम किया गया है। मौके पर अरुण साहू, अवधेश साहू, इंद्रजीत सिंह, द...